आ स. संवाददाता
कानपुर। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के छात्रों ने कानपुर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। देश भर के प्रमुख तकनीकी संस्थानों के बीच आयोजित हैकाथॉन इवेंट में विवि के यूआईईटी के विद्यार्थी चैंपियन बने है। छह सदस्यी टीम में विवि के नव सृजन, अनुजा वर्मा, नमन सिंह, सूर्यांश गुप्ता, निखिल सिंह, आदित्य प्रताप ने हैकाथॉन में हिस्सा लिया था। विजयी छात्रों को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बधाई दी और इसे विवि के लिए गौरव का क्षण बताया। प्रो. पाठक ने इस अवसर पर कहा कि विवि के स्टूडेंट्स हर सेक्टर में नाम कमा रहे है। एसआईएच में छात्रों की यह उपलब्धि दूसरे स्टूडेंट्स को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
हैदराबाद में आयोजित हुए इस हैकाथॉन के फाइनल में सीएसजेएमयू की टीम ने पहले टॉप फाइव में स्थान हासिल किया। सीएसजेएमूय की टीम ने सभी संस्थानों को पीछे छोड़ इस कैटगरी में जीत हासिल की है। सिंटेक्स वीवर्स नाम से विवि की टीम ने डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंस की तरफ से दिए गए टास्क में जीत हासिल की।
सीएसजेएमयू में एसआईएच के समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि इस इवेंट में विजेता टीम को एक लाख का ईनाम और ट्रॉफी प्रदान की गयी है।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन एक प्रमुख राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसे शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली कुछ सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करना है। इसे नवाचार और व्यावहारिक समस्या-समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया। एसआईएच छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए अपने रचनात्मक समाधान विकसित करने और प्रदर्शित करने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करता है। प्रतिभागियों को गंभीर और अभिनव तरीके से सोचने के लिए प्रोत्साहित करके, हैकाथॉन का उद्देश्य अकादमिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के मध्य अंतर को कम करना है।