April 25, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
अगले डेढ़ माह तक नगर से जाने वाले कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक इस मार्ग पर ट्रेन संचालन को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान इस रूट पर चलने वाली 32 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी। 42 ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जाएगा। कुछ ट्रेनें बीच के स्टेशनों से ही वापस लौट जाएंगी।रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाए की है।
कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को प्रयागराज के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई  है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं। 14123-14124 प्रतापगढ कानपुर इंटरसिटी 19 अप्रैल से 1 मई तक- 11109-11110 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 19 मार्च से एक मई- 51813-51814 झांसी लखनऊ मेमू 20 मार्च से 30 अप्रैल- 54101-54102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम इंटरसिटी 20 मार्च से 30 अप्रैल- 54153-54154 कानपुर रायबरेली पैसेंजर 20 मार्च से 1 मई- 54325-54326 कानपुर सेंट्रल-सीतापुर पैसेंजर 20 मार्च से 1 मई- 54335-54336 कानपुर-बालामऊ पैसेंजर 20 मार्च से 1 मई- 55345-55346 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर 19 मार्च से 30 अप्रैल- 64203-64204 लखनऊ-सेंट्रल मेमू 19 मार्च से 30 अप्रैल- 00919-00920 नकहा मेल 17,24,31 मार्च, 7,14 और 21 अप्रैल- 09451 गांधीधाम एक्सप्रेस 21,28 मार्च, 4,11,18 और 25 अप्रैल- 09452 गांधीधाम एक्सप्रेस 24,31 मार्च, 7, 14,21 और 28 अप्रैल- 09465 दरभंगा एक्सप्रेस 21, 28 मार्च, 4,11,18 और 25 अप्रैल- 09466 दरभंगा एक्सप्रेस दरभंगा एक्सप्रेस 24,31 मार्च, 7,14,21 और 28 अप्रैल- 05305 छपरा मेल 2,24, 27, 31 मार्च, 3,7,10,14,17,21,28 अप्रैल- 05306 छपरा मेल, 22,26 और 29 मार्च, 2,5,9,12, 16,19,23, 26,30 अप्रैल को रास्ते में टर्मिनेट होकर वहीं से चलेंगी।

11407-11408 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक 18 मार्च से 24 अप्रैल तक कानपुर से चलेगी और यहीं आकर टर्मिनेट होगी।- 22121-22122 एलटीटी-लखनऊ एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट कानपुर सेंट्रल पर टर्मिनेट होगी औऱ यहीं से चलेगी। यह व्यवस्था 22 मार्च से 27 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी।- 12209-12210 काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 मार्च से 29 अप्रैल तक लखनऊ में टर्मिनेट होकर वहीं से चलेगी।

15083 -15084 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 19 मार्च से 30 अप्रैल तक गोमती नगर स्टेशन में टर्मिनेट और वहीं से चलेगी।स्वर्ण शताब्दी सहित कई ट्रेनों का रूट बदलाकानपुर। 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस सहित 42 प्रमुख ट्रेनों का रूट बदला गया है। 20 मार्च से 30 अप्रैल तक स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस अलीगढ़-इटावा कानपुर सेंट्रल न चलकर गाजियाबाद होकर लखनऊ जाएगी और वहीं से चलेगी।