
आ स. संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 11वे दिन संभागीय परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सर्वाधिक दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र भौति बाई पास एवं अन्य स्थानों पर पुलिस विभाग के साथ रॉन्ग साइड (विपरीत दिशा) में चलने वाले, बिना हेल्मेट के वाहन चलाने वाले दो पहिया वाहन चालक एवं बिना सीट बेल्ट वाहन चालको को रोका गया एवं होने वाली संभावित दुर्घटनाओ हेतु सचेत किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा खातून ने फूल दे कर सड़क सुरक्षा के नियमोें के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही रॉन्ग साइड में चलने में, हेल्मेट के अभियोग में, सीटबेल्ट के अभियोग में एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य अभियोगो में कुल 90 वाहनों के चालान किये गए।