December 10, 2024
कानपुर। शहर के चेन लुटेरों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती पेश करते हुए व्यापारी के गले से चेन लूट ली और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सक्रियता बढायी तो क्षेत्र में लुटेरों के खिलाफ मुहिम चलाने की पहल शुरु कर दी गयी। चेन लूट की ये घटना 26 अगस्त की रात की बताई जा रही है,जब व्यापारी खाना खाकर अपने ही घर के बाहर टहलने के लिए निकला और पीछे से आए लुटेरों ने उनके गले में पडी मोटी चेन तोडकर फरार हो गए।  जब पीड़ित थानें तहरीर लेकर पहुंचा तब इसकी जानकारी हो सकी।पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले जब थाने गया  तो उसे मामले की जांच करने की बात कहकर टरका दिया गया। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज किया।एन ब्लॉक यशोदा नगर निवासी राजेश कुमार गुप्ता जनरलगंज कपड़ा मार्केट की दुकान में नौकरी करते हैं। बेटे ऋषभ ने बताया कि 26 अगस्त को काम से लौटकर रात करीब साढ़े नौ बजे पिता ने सबके साथ खाना खाया इसके बाद टहलने निकले थे।घर के बाहर आसपास ही टहल रहे थे कि तभी कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान के सामने पीछे से आए मुंह बांधे बदमाशों ने पिता के गले में पड़ी चेन छीन ली। बाइक पर दो युवक बैठे थे। पीछे बैठा युवक पहले बाइक से उतरा और फिर चेन लूटने के बाद दोबारा बाइक में बैठकर भाग निकले।भाग रहे लुटेरों का राजेश कुमार ने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वह भाग निकले। आरोपीयों की  भागने की  घटना सीसीटीवी में कैद हुए है। नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *