कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र में दबंगों ने बिल्डिंग मैटीरियल व्यापारी से देर रात 6 लाख रुपए लूट लिए । घटना उस समय की बतायी जा रही है जब वह दुकान बंद करके अपने घर वापस जा रहे थे। व्यापारी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।मामला बिल्हौर के देवहा गांव का बताया जा रहा है।बिल्हौर थाना क्षेत्र के सराय देवहा गांव निवासी इस्माइल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी जुगनू मार्केट में बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान है। रविवार रात लगभग 9 बजे वह दुकान बंद कर रहा था तभी गांव का रहने वाला जंडैल, उसका छोटा भाई दीपक और उसके पिता दिवारीलाल आ गए। यहां मेरे से साथ मारपीट शुरू कर दी। सिर में किसी भारी चीज से हमला कर दिया। इसके बाद दिवारीलाल व दीपक ने पकड़ लिया। जंडैल ने दुकान में रखे 6 लाख रुपए लेकर भाग गया।उसके पिता और भाई भी मौके से फरार हो गए।आसपास के लोगों ने सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उपचार के लिए सीएचसी भेजा। सूचना पर पुलिस ने दुकानदार से जानकारी ली और जांच पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया- दुकानदार इस्माइल और दीपक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। लूट का आरोप झूठा नजर आ रहा है और मामले की जांच की जा रही है।