
आ स. संवाददाता
कानपुर। उस्मानपुर स्थित गणेश पार्क में बने प्राथमिक स्कूल के निर्माण कार्य पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा विरोध करने पर कार्य को रोक दिया गया था। क्षेत्रीय लोगों का आरोप था कि ये स्कूल किदवई नगर का है लेकिन इसे यहां पर शिफ्ट कर दिया गया था। अब यहां पर पार्क में कब्जा करने की नियत से स्कूल का विस्तार किया जा रहा है।
इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि ये स्कूल 30 सालों से यहां पर हैं। डूडा की ओर से भवन दिया गया था। ऐसे शहर भर में करीब 8 विद्यालय है। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल के विस्तार के लिए पैसा दिया गया था। अभी स्कूल में सिर्फ एक ही भवन बना है। अगर विस्तार हो जाता है तो बच्चे आराम से क्लास में बैठ सकेंगे।
बीएसए ने कहा कि यदि क्षेत्रीय लोगों का विरोध जारी रहा तो इस निर्माण कार्य को कही और शिफ्ट करा देंगे। यदि मामला सुलझा लिया गया तो स्कूल का बेहतर निर्माण कराएंगे, ताकि क्षेत्र के बच्चों को अच्छी सुविधा मिल सकें। ये पूरा मामला क्षेत्र के पार्षद और विधायक जी की जानकारी में है।
शिक्षा विभाग से पैसा मिला है इस पैसे का प्रयोग स्कूल के विस्तार के लिए किया जाएगा। चाहे वो किसी भी स्कूल में हो। हमारा प्रयास है कि स्कूल के बच्चों को अच्छी क्लास रूम मिले। अभी यहां पर केवल एक क्लास में बैठकर बच्चे पढ़ाई करते हैं। दूसरा भवन बन जाएगा तो बच्चों की संख्या भी बढ़ेंगी और सुविधाएं भी बढ़ेंगी।