July 15, 2025

संवाददाता
कानपुर।
रईसजादों ने कार रेस लगाते हुए दूसरों की जान खतरे में डाल दी। रेस लगाते हुए एक बीएमडब्ल्यू कार और एक एक्सयूवी कार बृजेन्द्र स्वरूप पार्क पहुंची।
वहां पर मोड़ पर तेज रफ्तार एक्सयूवी ने डीप टर्न लिया मगर बीएमडब्ल्यू नियंत्रण खो बैठी और द स्पोर्ट्स हब की बाउंड्री को तोड़ती हुई अंदर घुस गई।
उस दौरान मौके पर लोग भी मौजूद थे जो समय रहते हट गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले में एक इलाकाई युवक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, दूसरों की जान को खतरे में डालने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
देर रात जलसंस्थान के सामने बेनाझाबर रोड पर बीएमडब्ल्यू और एसयूवी कार सवारों ने तेज रफ्तार में रेस लगाई। इस दौरान दोनों कारों में सवार युवक बृजेंद्र स्वरूप पार्क के अंदर घुस गए। रेस लगाने में करीब 100 की रफ्तार से अनियंत्रित हुई बीएमडब्ल्यू सीधे टीएसएच की बाउंड्री में जा घुसी।
न्यू ईदगाह कालोनी कर्नलगंज निवासी कुनाल चौधरी ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुनाल के परिवार में स्पाइसेस का काम होता है। कुनाल के मुताबिक रात में दोनों कारें इतनी रफ्तार में थी कि वहां मौजूद लोग देखकर घबरा गए थे।
बीएमडब्ल्यू कार जब बाउंड्री से भिड़ी तो उसके सारे एयरबैग्स खुल गए थे। उसमें से चार लोग निकले। जो पूरी तरह से नशे में धुत थे। लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हुई।
इससे पहले की लोग उन चारों को पकड़ पाते वो लोग साथ में रेस लगा रही एक्सयूवी में सवार होकर भाग निकले। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। क्षेत्रीय पार्षद भी आ पहुंचे।
डीसीपी सेन्ट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में वहीं के एक निवासी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। टीसीएच में सीसी टीवी लगे हैं उनकी फुटेज निकलवाई जा रही है। जल्द मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वाहन एप से मिली जानकारी के मुताबिक बीएमडब्ल्यू कार कटारिया इडिबल एलएलपी के वरुण कटारिया के नाम पंजीकृत है। इस कार का इसी साल 19 मार्च को बीमा खत्म हो चुका है इसके साथ ही इसी माह 10 जून को इसके प्रदूषण की वैद्यता भी समाप्त हो चुकी है।