
आ स. संवाददाता
कानपुर। कमालपुर गांव में स्व. चंद्रजीत सिंह की स्मृति में आयोजित पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन एक रोमांचक फाइनल मैच के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र की लगभग बीस टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में बीआर इलेवन और कमालपुर लीजेंड्स आमने-सामने थे।
टॉस जीतकर कमालपुर लीजेंड्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बीआर इलेवन ने कप्तान हर्षित तिवारी के नेतृत्व में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 148 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में कप्तान दीपेंद्र की कमालपुर लीजेंड्स टीम बीआर इलेवन के गेंदबाजों के सामने बिखर गई और महज 12 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गई।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए विक्रांत को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि फाइनल में उत्कृष्ट खेल दिखाने वाले शिवम यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5100 रुपये का नकद पुरस्कार और सभी खिलाड़ियों को लोअर, टी-शर्ट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भी मेडल और मोमेंटो प्रदान किए गए।
समापन समारोह में भाजयुमो उपाध्यक्ष रानू शुक्ला, विकाश शुक्ला और सुधीर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।