
आ स. संवाददाता
कानपुर, बिठूर। शिवरतन लाल छोटेलाल जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर की प्रबंध समिति के तत्वावधान में बृहद कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रकाश नारायण चतुर्वेदी अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कम्बल वितरण का कार्यक्रम विद्यालय के सिंहपुर चौराहे पर स्थित प्लेग्राउंड पर आयोजित किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार शुक्ला ( दद्दा ) के द्वारा कम्बल वितरित किये गए। कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक असहाय एवं गरीब महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष अनंत राम दीक्षित, समिति के अध्यक्ष विजय कुमार दीक्षित एवं समिति के सदस्य गण उपेंद्र दीक्षित, विशाल त्रिवेदी, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र दीक्षित और स्तुति दीक्षित के द्वारा किया गया।