June 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
उर्सला के डॉक्टरों पर भाजपा नेता ने बड़ा आरोप लगाया है।भाजपा नेता ने बताया कि मां की तबियत बिगड़ने पर उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर पहले तो भर्ती नहीं कर रहे थे फिर भर्ती किया तो इलाज नहीं किया। इसके चलते मां ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। वहीं, इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरी दत्त नेमी ने जांच के आदेश दिए हैं।
लाटूश रोड निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री नीतीश सोनकर व व्यापारी प्रवेश सोनकर की मां माया देवी को कमजोरी के चलते शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे उर्सला अस्पताल लाया गया था। आरोप है कि डेढ़ घंटे तक उन्हें व्हीलचेयर पर ही बैठाए रखा गया। इसके बाद भर्ती किया और ड्रिप चढ़ा दी।
प्रवेश ने बताया कि सुबह भर्ती कराया और दोपहर साढ़े तीन बजे सीनियर डॉक्टर के आने पर मां का इलाज शुरू हुआ, लेकिन तब उनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। शाम साढ़े सात बजे मां ने दम तोड़ दिया।
प्रवेश सोनकर का आरोप है कि दो-तीन बार डॉ. सर्वज्ञ भट्ट को बुलाया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। नर्स प्रिया व इग्निश से भी हालत बिगड़ने पर इलाज शुरू करने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ।
सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने कहा कि उर्सला में महिला की मौत को लेकर किसी ने कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन अगर कोई ऐसा मामला है तो इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।