December 3, 2024

कानपुर। नगर के दक्षिण स्थित सचान चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन के माध्यम से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की, कि नवरात्रि पंडालों में गैर हिंदुओं को प्रवेश न मिल सके इसके लिए लोग भी जागरूक रहें। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि कानपुर में पावन माने जाने वाले गरबा, डांडिया कार्यक्रम में कोई भी मुस्लिम एंट्री न हो सके, इसके लिए एंट्री गेट पर सबके आधार कार्ड चेक किए जाएं। इसके साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इन कार्यक्रम के आयोजक के मुस्लिम होने पर भी आपत्ति जताई है।
नवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाले दुर्गा पंडालों और गरबा, डांडिया कार्यक्रमों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने  अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा ऐसे आयोजनों के बीच से लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दौरान कानपुर के सभी क्षेत्रों में गरबा पंडालों एवं डांडिया कार्यक्रम व नवरात्रि मेलों की दुकानों में किसी भी मुस्लिम का प्रवेश न हो। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि शहर में होने वाले प्रत्येक गरबा और डांडिया के कार्यक्रमों में बजरंग दल का हर कार्यकर्ता हिस्सा लेगा। साथ ही प्रवेश लेने वाले लोगों का आधार कार्ड चेक किया जाएगा। जिससे कि धार्मिक स्थल में मुस्लिम धर्म के लोग प्रवेश न कर सकें। अगर कोई ऐसा व्यक्ति पकड़ा जाता है तो ऐसे लोगों पर बजरंग दल अपने अनुसार सख्त कार्रवाई करेगा। इसकी मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।