
आ स. संवाददाता
कानपुर। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सरसौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें 3 में से दो डॉक्टर ही प्रेजेंट मिले, जबकि एक डॉक्टर डा. अपर्णा पौने 11 बजे तक भी केंद्र में नहीं पहुंची थीं, इस पर डीएम ने उनकी एक दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए है ।
डीएम ने इस दौरान फार्मासिस्ट को 4 साल के बच्चे का इलाज करते हुए पकड़ा। डीएम ने बताया कि 4 साल के बच्चे जितेंद्र का इलाज 2 डॉक्टर मौजूद होने के बाद भी यहां तैनात फार्मासिस्ट डा. अंजलि ने कर दिया। उन्होंने बच्चे को देखा, दवा का पर्चा लिखा और दवा भी दे दी। इस पर डीएम ने डॉक्टरों से कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डॉ. अनिल और डॉ. राशि मौजूद मिले। डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि दूसरे के बच्चों का इलाज फार्मासिस्ट कर रहे हैं और डॉ. राशि अपने बच्चे खिलाने में व्यस्त हैं।
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी की हालत बेहद बुरी है। पब्लिक से बात करने पर ऐसा लगा कि लोगों को यहां पर अच्छा इलाज मिलने का विश्वास ही नहीं है।
सीएमओ और एसीएमओ को नियमित यहां का निरीक्षण करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने नहीं किया।