एन आई आर एफ रैंकिंग में फार्मेसी विभाग 101-125 के रैंकिंग बैंड में शामिल।
आज़ाद समाचार सं०
कानपुर। नगर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने एन आई आर एफ रैंकिंग में देश भर के विश्वविद्यालयों में जगह बनाते हुए कानपुर को मान बढ़ाया है। फार्मेसी विभाग ने पहली बार एनआईआरएफ इंडिया में 101-125 के रैंकिंग बैंड में शामिल होकर विश्वविद्यालय को एक नया मुकाम दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का इस सफलता के लिए आभार जताया और कहा कि उनके सतत मार्गदर्शन से ही टीम वर्क के द्वारा विश्वविद्यालय ने यह नई उपलब्धि प्राप्त की है। फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षकों, छात्रों, को बधाई दी और कहा कि उन्होंने एक अच्छी शुरुआत की है। आने वाले समय में विश्वविद्यालय और बेहतर प्रदर्शन के आधार पर देश-दुनिया के टॉप एजुकेशनल संस्थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।प्रो. पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुसंधान का बेहतर वातावरण तैयार हुआ है। हमारे शिक्षकों, छात्रों एवं शोधार्थियों ने बेहतर शोध पत्र के प्रकाशन किए हैं, शोध कार्यों में गुणवत्ता आई है। इसका परिणाम है कि हमारा फार्मेसी विभाग पहली बार इस रैंकिंग बैंड में शामिल हो सका है। इससे पहले एनआईआरएफ रैंकिंग में फार्मेसी विभाग की इस उपलब्धि पर परिसर में हर्ष का माहौल रहा। सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने विभाग की इस उपलब्धि को कानपुर के लिए मान-सम्मान की बात कही।