April 30, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
बजरिया थानाक्षेत्र में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। अपने पूरे परिवार को छोड़कर एक उम्रदराज महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिवार वाले इस घटना से बेहद दुखी है। महिला की सास ने कहा है कि अब वो किसी सूरत में उसे घर में दाखिल नहीं होने देंगी। परिवार वालों ने बजरिया थाने में मामले की तहरीर दी है।

पी रोड निवासी फूल कारोबारी के परिवार में मां और पत्नी के अलावा तीन बच्चे और बड़े बेटे का भी बेटा है। फूल कारोबारी की मां के मुताबिक उनकी बहू अपने प्रेमी के साथ भाग गई। परिवार में लोगों ने उससे सम्पर्क करने का बहुत प्रयास किया मगर हो नहीं सका। वृद्ध महिला के मुताबिक अब कुछ भी हो जाए वो अपनी बहू को घर में नहीं घुसने देंगी। उसकी वजह से पूरी बिरादरी में नाक कट गई है।
फूल कारोबारी के बेटे के मुताबिक लगभग आठ साल पहले उसकी मां आशू नाम के लड़के के साथ भागी थी। उससे उन्हें दो बच्चे हुए वो भी हमारे साथ ही रहते है। बेटे ने कहा कि परिवार में मेरा एक बड़ा भाई भी है उसकी शादी हो चुकी है और उसके भी एक बच्चा है। अब मां अमित नाम के लड़के के साथ फरार हुई है। 
बेटे ने बताया कि मां पिता के साथ मारपीट करती है। अक्सर उनसे कहती है कि वो उन्हें छोड़ दे। अब वो दादी भी बन चुकी है तब भी उनकी हरकतो में कोई सुधार नहीं है। बेटे ने बताया कि हम लोगों ने बजरिया थाने में तहरीर भी दी थी मगर पति पत्नी का मामला बताकर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। मां की वजह से पूरा परिवार बेहद परेशान है।