April 26, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर । 
 नगर निगम के सबसे बड़े बकायेदार सरकारी विभाग ही हैं। इस बार नगर निगम ने 850 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य रखा है। इसमें सबसे अधिक बकायेदारी सरकारी विभागों की है। इसमें सबसे बड़े बकायेदार रेलवे पर 200 करोड़ रुपए का हाउस टैक्स बकाया है।
फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग से पहले नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। गृहकर के बड़े बकायेदारों पर सीलिंग तक की कार्रवाई की जा रही है। 450 करोड़ रुपए की सरकारी और 400 करोड़ की प्राइवेट बकाएदारी चल रही है। जोनल अफसरों ने लक्ष्य निर्धारित कर वसूली अभियान तेज कर दिया है।
नगर निगम का सबसे बड़ा बकाएदार रेलवे 200 करोड़ है  और रक्षा विभाग पर बकाया 70 करोड़ है। अफसरों के मुताबिक 550 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं। नए भवनों के स्वामियों को नोटिस दिए जा रहे हैं। छूटे भवनों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
हाउस टैक्स न जमा करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई तेज की है। अफसरों ने आठ करोड़ की बकाएदारी पर ग्रीन पार्क का स्टोर व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय को सील किया था ।
18 लाख की बकाएदारी पर वन विभाग का कार्यालय सील हो चुका है। 92 लाख की बकाएदारी पर मैकरॉबर्टगंज स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय को सील किया जा चुका है।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि अन्य विभागों के साथ भी सख्ती की जा रही है। आवास विकास के अकाउंट फ्रीज किए गए थे, जिस पर आवास विकास ने  18 लाख रुपए बकाया दे दिया है। इसके अलावा 16 करोड़ केडीए, 12 करोड़ सीएसए और 3 करोड़ रुपये कानपुर एयरपोर्ट पर बकाया है। इनको भी नोटिस जारी किए गए हैं।