June 20, 2025

आज़ाद संवाददाता
कानपुर।  चमनगंज निवासी महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के साथ देवर पर बदनीयती से दबोचने का आरोप लगाते हुए चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दहेज में 10 लाख की डिमांड पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। ससुरालियों ने मारपीट करके घर से निकाल दिया और पति ने तीन तलाक की धमकी दी है। चमनगंज पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
चमनगंज निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बताया कि 28 जनवरी 2022 को उसका निकाह जूही लाल कॉलोनी निवासी आसिफ अहमद से हुआ था। निकाह के बाद ही ससुराल वालों ने पति को कारोबार करने के नाम पर 10 लाख की डिमांड शुरू कर दी थी।
डिमांड पूरी नहीं करने पर पति समेत सास, ससुर और देवर व ननद ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीँ ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बताया कि उसके पार्लर का सारा ऑनलाइन पेमेंट पति के अकाउंट में जाता था। पति ने उसका भी लाखों रुपए हड़प लिया। इस बात का विरोध करने पर पति आसिफ ने बेरहमी से मारपीट की।
उधर कारोबार के लिए भी 10 लाख की डिमांड पूरी नहीं होने पर पति आसिफ अहमद, सास रेशमा बेगम, ससुर जावेद, ननद सदफ, देवर फैज, नवाज अहमद, जेठ नावेद अहमद और बड़ा देवर शहनवाज उर्फ राज ने मिलकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आए दिन मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी।
विवाद का फायदा उठाकर देवर फैज ने भी बदनीयती से दबोच लिया। आरोप है कि निकाह के बाद से ही देवर बुरी नीयत रखता था। पति से शिकायत करने पर पति ने फिर से मारपीट की और कहा कि बहन का निकाह होते ही तुम्हें भी तीन तलाक देकर मैं दूसरा निकाह कर लूंगा। इसके बाद परिवार के लोगों ने ब्यूटी पार्लर संचालिका महिला को मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया।
चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि ब्यूटी पार्लर संचालिका की तहरीर पर पति आसिफ अहमद, सास रेशमा बेगम, ससुर जावेद, ननद सदफ, देवर फैज, नवाज अहमद, जेठ नावेद अहमद और बड़े देवर शहनवाज उर्फ राज के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज करना, देवर पर बदनीयती से दबोचने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *