
आ स. संवाददाता
कानपुर। नेहरु नगर स्थित गीता पार्क रामलीला मैदान में चल रही भागवत कथा के पांचवे दिन सती और शिव के पावन चरित्र की कथा सुनाई गई। आचार्य योगेश अवस्थी योगिराज महाराज ने बताया कि शिव के बिना शक्ति अधूरी है और शक्ति के बिना शिव अधूरे हैं। कथा में बताया गया कि बिना बुलाए कही नहीं जाना चाहिए और जहां मान-सम्मान न हो वहां पर तो बुलाने पर भी नहीं जाना चाहिए।
कथा प्रवचन के पांचवे दिन जय राधे–जय राधे, जय श्री कृष्णा बोलो श्री राधे… के भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। कथा के दौरान आचार्य योगेश अवस्थी ने बताया कि दूसरे की पुत्री में अपने बहन का रूप देखें, जब व्यक्ति हर स्त्री में दुर्गा का रूप देखता है, तो उसके घर में साक्षात लक्ष्मी का वास होता है। वेदों में बताया गया है, जिस घर में नारियों का सम्मान होता है उस घर में लक्ष्मी का वास होता है।
भागवत कथा में यजमान रमेश चंद्र जौहरी, कुमकुम जौहरी, प्रशांत गुप्ता, ज्योति त्रिवेदी, प्रभा, लक्ष्मी मिश्रा, स्नेहलता त्रिपाठी, मंजू, मालू गुप्ता, प्रमोद पांडे मौजूद रहे।
इस दौरान भक्तों को 1100 रुद्राक्ष का वितरण किया गया।