
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में ईद का त्योहार एक परिवार के लिए गम में बदल गया। दिल्ली से ईद मनाने आए 18 वर्षीय मुमताज की सड़क हादसे में मौत हो गई।
मुमताज अरौल थाना क्षेत्र के धर्मशाला गांव का रहने वाला था। वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और ईद मनाने कुछ दिन पहले ही घर आया था। उसके पिता रईस टेलर हैं और अरौल कस्बे में सिलाई की दुकान चलाते हैं।
सोमवार को ईद के दिन मुमताज रिश्तेदारों से मिलने कन्नौज की तरफ जा रहा था। जब वह अरौल के सरैया दस्तमखा गांव के पास पहुंचा। तब कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर आगे चल रहे ट्रैक्टर से बचने की कोशिश में उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल मुमताज को एंबुलेंस से बिल्हौर सीएचसी ले जाया गया। वहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि सड़क पर खड़े कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।