
संवाददाता
कानपुर। बर्रा थानाक्षेत्र में कारगिल पेट्रोल पंप के सामने स्थित फ्लाईओवर पर ओवरटेक करने के दौरान एक कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। वहीं पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की स्पीड 100 के करीब होने के कारण एयरबैग खुल गए, लेकिन सीट बेल्ट न लगाने के कारण ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठे युवक की मौके पर मौत हो गई।
खाड़ेपुर योगेंद्र विहार, नई बस्ती निवासी संजय राजपूत का इकलौता बेटा शिवम राजपूत ड्राइविंग करता था। चाचा श्रीचंद्र राजपूत ने बताया कि शिवम अपने ड्राइवर दोस्त के साथ कार से कानपुर देहात स्थित गजनेर गया था। रात 11:40 पर वह वापस आ रहा था।
वह लोग कारगिल पेट्रोल पंप के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे ही थे, तभी आगे चल रहे ट्रक को वह ओवरटेक करने लगे। इस दौरान ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे में पीछे से आ रही एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान शिवम ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा था।
आसपास के लोगों ने बताया कि कार की स्पीड करीब 100 के करीब थी। हादसे में कार के एयरबैग तो खुल गए, लेकिन सीट बेल्ट न लगाए होने के कारण शिवम आगे जा टकराया, जिससे हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथी मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।