February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर । 
बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। रायपुर गांव निवासी रामचंद्र का पुत्र अजय सिंह देर रात बाइक से कहीं जा रहा था, गांव के पास ही उनकी तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर फिसल गई।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अजय को परिजन तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोजिनी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानो के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।