
आ स. संवाददाता
कानपुर। कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित केआईटी के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से महाकुंभ की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस एक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को तत्काल कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हादसे के कारणों की जांच जारी है। घटना के बाद हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यातायात को जल्द ही सामान्य कर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना की जांच की जा रही है और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने घायल श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है।