कानपुर। पत्रकारिता की आड में बिल्डरों और व्यापारियों से वसूली करने वाले गैंग के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कई दिनों से फरार चल रहे कमलेश फाइटर वसूली गैंग के एक और शातिर वसूलीबाज पत्रकार को नजीराबाद थाने की पुलिस ने मुशीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। कमलेश पर मुकदमा होने के बाद से मुशीर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पूछताछ में पुलिस को मुशीर से कई अहम जानकारियां मिली हैं।एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि कमलेश फाइटर के खिलाफ नजीराबाद समेत अन्य थानों में आधा दर्जन से ज्यादा वसूली के मुकदमें दर्ज हैं। कमलेश फाइटर गैंग में शामिल इस्तिखाराबाद अनवरगंज निवासी मुशीर खान को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया। मुशीर ने पूछताछ में बताया कि कमलेश फाइटर पत्रकारिता की आड़ में वसूलीबाजी का सिंडीकेट खड़ा कर लिया था। कमलेश ने अपने क्षेत्र के दबंगों और अपराधियों को रिपोर्टर तैनात कर लिया था।सबसे ज्यादा इलाके की निर्माणाधीन बिल्डिंगों को टारगेट किया जाता था। जैसे ही कोई बिल्डिंग निर्माण शुरू होता था। कमलेश फाइटर गैंग उस बिल्डिंग की फोटो खींचकर मानक के विपरीत होने का दावा करके खबर छापता था। इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो आईजीआरएस पर उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग की शिकायत करता था।इससे दबाव में आए बिल्डर या भवन स्वामी से मोटी वसूली करते थे। इस सिंडीकेट में मुशीर का भी अहम रोल था। इसके साथ ही कमलेश गैंग के फरार चल रहे शानू लफ्फाज समेत अन्य अपराधियों का भी पुलिस ने इनपुट जुटाया है।