आ स. संवाददाता
कानपुर। बाबूपुरवा क्षेत्र में एक अजीब वारदात हुई। एक महिला ने डॉगी और उसके बच्चों को ब्रेड और दूध क्या दे दिया पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। महिला को बेरहमी से पीटा और लाठी मारकर उसका सिर फोड़ दिया। पीड़िता पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची। पुलिस ने पीड़़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और पड़ोस में रहने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
बाबूपुरवा कालोनी निवासी अन्नपूर्णा सिंह के पति का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है। महिला के मुताबिक उनके पड़ोस में कैलाश त्रिपाठी का परिवार रहता है। अन्नपूर्णा के घर के पास ही एक डॉगी ने कुछ बच्चों को जन्म दिया है। इलाके के लोग आते जाते उन्हें कुछ खिला पिला देते थे। पीड़िता के मुताबिक डॉगी अपने बच्चों के साथ उनके घर के पास आकर रहने लगी थी।
महिला के मुताबिक डागी अपने बच्चों को लेकर उनके पास आ गई। अन्नपूर्णा ने बच्चों को देखकर उन्हें दूध ब्रेड खिला दिया। पीड़िता का आरोप है कि इसी बात पर कैलाश त्रिपाठी की मां अत्याधिक नाराज हो गई। वो मोटी लाठी से डॉगी को मारने लगी।
अन्नपूर्णा के मुताबिक उन्होंने कैलाश की मां का विरोध किया तो उसी मोटी लाठी से उन्होंने अन्नपूर्णा के सिर तथा पीठ पर वार किया। इससे पीड़िता के सिर पर गम्भीर चोट आ गई और खून बहने लगा। इसी दौरान कैलाश त्रिपाठी आए और उन्होंने अन्नपूर्णा से अपशब्द कहे। साथ ही अपनी मां को उसे और मारने को कहा। अन्नपूर्णा के मुताबिक घटना के बाद उन्होंने बाबूपुरवा थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
इंस्पेक्टर बाबूपुरवा के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।