February 7, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सरस्वती पूजन नवनिर्मित सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करके भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  जितेंद्र प्रताप सिंह एवम डा. संजय काला ने माँ सरस्वती के मूर्ति का अनावरण किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जे. एस. कुशवाहा, डॉ. सुनीति पांडेय, डा. डी के अग्रवाल, डा. यशवंत राव, डा. रिचा गिरी, डॉ. सीमा द्विवेदी, डा. चयनिका काला, डॉ. एस. के. बर्मन ,डॉ. सौरभ नायक उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन और आशीर्वचनों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत प्रेरणादायक बना दिया।

सरस्वती पूजन के दौरान आचार्य कमलेश कुमार शुक्ल, आचार्य राम गोपाल मिश्र और आचार्य दुर्गेश तिवारी और सभी श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार और श्रद्धा के साथ देवी सरस्वती की आराधना की। 

नवनिर्मित सरस्वती मंदिर का अनावरण मुख्य अतिथियों ने किया।

इस अवसर पर सभी ने विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।