June 20, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
किदवई नगर में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। गौशाला चौराहे पर स्थित एक गैस गोदाम में अचानक आग लग गई।
सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर के निर्देशन में फायर सर्विस की किदवई नगर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची।
अग्निशमन दल ने अपनी सूझबूझ और कुशल कार्यवाही से आग पर जल्द ही काबू पा लिया। गैस गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था, क्योंकि यहां बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर रखे थे।
फायर ब्रिगेड की समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई से न केवल आग को पूरी तरह बुझा दिया गया, बल्कि एक बड़ी दुर्घटना को भी टाल दिया गया। घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।