February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक आत्महत्या की घटना सामने आई है। यहां एक 25 वर्षीय युवक हसन उर्फ रोली ने बीती रात अपने कमरे में मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और शराब का आदी था। शराब का लती हसन आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा फसाद करता था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
युवक की अकस्मात मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है और पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है।