June 16, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
नौबस्ता इलाके में रहने वाले एक युवक को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने 65 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित को फोन कर शातिरों ने खुद को लखनऊ का बताया और कहा कि गंदी वीडियो देखने पर कोर्ट में तुम्हारे खिलाफ वारंट जारी हो गया है। केस सेटलमेंट के नाम पर उससे रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित ने नौबस्ता थाने में शातिरों के खिलाफ आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज करा दी है।
एस ब्लॉक यशोदा नगर निवासी आयुष गुप्ता के मुताबिक 31 जुलाई 2024 को उसके मोबाइल पर फोन आया था । फोन करने वाले ने कहा कि वो लखनऊ से बोल रहा है। उसने आयुष से कहा कि आपके खिलाफ उल्टा सीधा वीडियो देखे जाने पर वारंट जारी हो गया है। इसमें छह साल की जेल और 6.5 लाख रुपए की पेनल्टी का प्रावधान है।
फोन करने वाले ने कहा कि अगर इस कार्रवाई से बचना चाहते हो तो 6.5 लाख का दस प्रतिशत बताए गए क्यूआर कोड में ट्रांसफर कर दो। इससे सीडीआर और सारा केस खत्म हो जाएगा। आयुष के मुताबिक उसने इतना पैसा देने में असमर्थता जताई। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि कोर्ट साहब 22,700 रुपए में मान गए हैं। इसपर आयुष ने तीन ट्रांजेक्शन में रुपए भेज दिए। यह पैसा किसी सुभादीप मुखर्जी के खाते में गया था।
फोन करने वाले ने फिर आयुष से कहा कि उसका केस काफी हाई प्रोफाइल है और इसमें और पैसा जमा करना होगा। इसके बाद उसने आयुष से 42 हजार रुपए और झटक लिए। फोन करने वाले ने कहा कि यह पैसा रिफंड हो जाएगा। इस तरह से 65 हजार की ठगी को अंजाम दे दिया।
इंस्पेक्टर नौबस्ता संतोष सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जिस खाते में पैसा गया है उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।