
आ स. संवाददाता
कानपुर। नवाबगंज पुलिस ने मृतक आश्रित में धोखाधड़ी से दूसरे की नौकरी और पेंशन हड़पने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि सीएसए के एक कर्मचारी की मौत के बाद उसके रिश्तेदार ने परिवार को झांसे में रखकर पहले मृतक आश्रित में अपनी नौकरी लगवाई और पेंशन का 6 लाख हड़प लिया। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर मृतक कर्मचारी की पत्नी ने अपनी बहन और उसके बेटे के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नवाबगंज में सुखदेव प्रसाद निदेशक प्रसार विभाग में चालक के पद पर कार्यरत थे। सेवाकाल के दौरान ही 1 अक्तूबर 2017 को उनका निधन हो गया था। पत्नी शांति देवी ने आरोप लगाया है कि पति के निधन के बाद सीएसए में ही नौकरी करने वाली उनकी छोटी बहन माधुरी और उसके बेटे शेखर रावत ने कहा कि हम लोग तुम्हारी ज्यादा से ज्यादा पेंशन लगवा देंगे। इतनी पेंशन आएगी कि पूरी खर्च नहीं कर पाओगी। बेटियों की जगह शेखर की नौकरी के लिए एनओसी दे दो बाकी सब विभाग में मैनेज कर लेंगे।
इसके बाद माधुरी और उनके बेटे ने कई दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवाए और मृतक सुखदेव की जगह शेखर को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिल गई। शातिर शेखर और उसकी मां माधुरी ने नौकरी के साथ ही 6 लाख रुपए पेंशन भी हड़प ली। इसके बाद शांति देवी ने मामले की शिकायत की। इसके साथ ही मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात करके नवाबगंज थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच की तो सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद नवाबगंज पुलिस ने शांती देवी की तहरीर पर आरोपी माधुरी और उसके बेटे शेखर रावत के खिलाफ धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज तैयार करना समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही दोनों आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।