December 13, 2024

कानपुर। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसियेशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 सितंबर तक होगा।यह जानकारी यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव देवेश दुबे ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ के भारतीय खेल संस्थान सरोजनी नगर में होने वाली इस प्रतियोगिता में कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 और अंडर-23 वर्ग में खेली जाएगी। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी ट्रायल के लिए अपना आवेदन एथलेटिक्स कोच मदन गोपाल को 9451424404 पर 13 सितंबर तक संपर्क कर कर सकता है।