संवाददाता।
कानपुर। नगर के श्याम नगर स्थित 37वीं वाहिनी पीएसी क्रिकेट मैदान में 23वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2023 का समापन हुआ। फाइनल मैच के समापन में मुख्य अतिथि संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट कानपुर आनंद प्रकाश तिवारी ने किया। इस मौके पर विभिन्न टीमों ने पीएसी के बैण्ड की जोशीली धुन पर मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 37 वीं वाहिनी पीएसी कानपुर एवं 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज के मध्य हुआ। यहां संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी व 37वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रदीप कुमार गुप्ता ने फाइनल मैच में दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर कप्तान व अंपायरों की उपस्थिति में टॉस कर मैच का शुभारंभ किया। 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं निर्धारित 25 ओवर में 07 विकेट खोकर 168 रनों का लक्ष्य बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 4 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज टीम 20 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने 70 रनों से प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने विजेता टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी शिविर पाल लक्ष्मीकांत, सुरेन्द्र सिंह सूबेदार मेजर, मुनीश कुमार मीडिया सेल एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।