December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र प्रयागराज की ओर से 22 फरवरी से 9 मार्च तक हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 2024 की परिषद परीक्षा से पूर्व तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक समीक्षा के लिए कैलाश भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश सिंह ने बैठक में बताया कि जनपद में लिखित परीक्षा के लिए कुल 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सभी 129 परीक्षा केन्द्रों पर 129 केन्द्र व्यवस्थापक, 129 अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं 129 स्टैटिक मजिस्ट्रों की तैनाती की गयी है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षायें इस अवधि में कुल 12 दिवसों में सम्पन्न होंगी, जिसमें हाईस्कूल के 50434 परीक्षार्थी (संस्थागत एवं व्यक्तिगत) एवं इण्टरमीडिएट के 45687 परीक्षार्थी (संस्थागत एवं व्यक्तिगत) शामिल होंगे। इस प्रकार कुल 96121 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी 129 परीक्षा केन्द्रों पर 7172 शिक्षक/शिक्षिकाएं, कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटीबद्ध किए गए, जिसमें से 2193 अध्यापक बेसिक शिक्षा परिषद के भी कक्ष निरीक्षण कार्य के लिए योजित किए गए हैं। परीक्षाओं के कुशल पर्यवेक्षण के लिए एक ऑनलाइन कन्ट्रोल रूम राजकीय बालिका इण्टर कालेज, चुन्नीगंज में तथा एक ऑफलाइन कन्ट्रोल रूम राजकीय इण्टर कालेज, चुन्नीगंज में स्थापित किया गया है। किसी भी प्रकार की  दिक्कत होने पर यहां पर सूचना दे सकते है। यहां मौजूद टीम आपकी पूरी मदद करेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि नकलविहीन परीक्षाओं के लिए 6 सचल दलों का गठन किया गया है, जिसमें प्रत्येक सचल दल में 01 प्रभारी सहित 03 अध्यापक/ अध्यापिकाओं को सम्मिलित किया गया है। यह दल किसी भी केंद्र में जाकर निरीक्षण करेंगा। शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए हर तरह की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *