November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
शिवराजपुर ब्लॉक के उत्तरी माखन निवादा और मकरंद निवादा गांवों में पशुपालन विभाग की मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट 1962 एंबुलेंस सेवा ने एक पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में किसानों के पशुओं का इलाज किया गया और उन्हें दवाएं वितरित की गईं।
शिवराजपुर विकासखंड के पशु चिकित्सक डॉ. आर.के. त्रिपाठी, एमटीपी मोहित सिंह और ड्राइवर राहुल कुमार की टीम ने भैंस, गाय और बकरियों सहित विभिन्न पशुओं की जांच की। टीम ने मौके पर ही पशुओं का उपचार किया और आवश्यक दवाएं प्रदान कीं।
शिविर के दौरान, पशुपालक किसानों को पशुओं के उचित रखरखाव और बीमारियों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस शिविर का उद्देश्य पशुओं को स्वस्थ रखना और उन्हें बीमार पड़ने से बचाना था।
रामनिवास, अजय पाल, विजय, मोहित, रामस्वरूप, आशीष, सुरेश और सुमित सहित कई ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने अपने पशुओं के लिए दवाएं प्राप्त कीं और पशुधन प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझा।