आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के सेवायोजन विभाग की ओर से नौबस्ता के रूपरानी सुखनंदन सिंह महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । मेले में 543 युवाओं ने नौकरी पाने के लिए शिरकत की। इस दौरान कम्पनियों की ओर से 186 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। खास बात यह रही कि मेले में युवाओं को शहर के साथ ही प्रयागराज और अहमदाबाद के लिए भी जॉब ऑफर किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को रोजगार के लिए लगातार तैयारी करने और अपडेट रहने की सलाह दी।
मेले में सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने युवाओं को साक्षात्कार के दौरान तनाव न लिए जाने की सलाह दी। मेले में शामिल हुए युवाओं का पंजीकरण करके उन्हें निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष साक्षात्कार के लिए अनुमति दी गई। मेले में ऐसे युवा जिन्होंने काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराया था, उनकी काउंसिलिंग भी निशुल्क कराई गई।