November 18, 2025

संवाददाता

कानपुर। फीलखाना के महेश्वरी मोहाल निवासी बुजुर्ग राधेश्याम महेश्वरी का जाजमऊ में केमिकल का गोदाम है, इसके अलावा सप्लाई का काम है।
राधेश्याम ने बताया कि उनका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। उनके पास एक अनजान नंबर से वाट्सएप में वॉयस कॉल आई, जिसमें बैंक की स्लोगन की फोटो लगी थी। कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताने के साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा एक्टिव न हाेने की बात कही। फोन करने वाला बोला कि आपने बैंक की ऑनलाइन सुविधा नहीं ली है। इस सुविधा से बगैर बैंक जाए आप पल भर में अपने काम कर सकते है, बिना किसी चार्ज के, इसके लिए बस आपको कुछ फार्मेलिटी करनी पड़ेगी।शातिर के जाल में फंस कर राधेश्याम महेश्वरी ने खाते की एटीएम संबधित जानकारी दे दी। इन जानकारियों के जरिए साइबर ठगो ने केमिकल कारोबारी से 1.22 लाख की ठगी कर ली। बैंक से रकम निकलने का मैसेज आने पर कारोबारी के होश उड़ गए। 

फीलखाना थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।