March 17, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में जनरल क्लब के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शोध को बढ़ावा देने के लिए व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी की देखरेख में किया गया। छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण कार्यों के उत्थान करने के लिए यह व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन अब प्रति सप्ताह शनिवार के दिन प्रारम्भ किया जाएगा। इसके अंतर्गत शनिवार को शोध छात्रा शिखा सिंह, एमएससी छात्र अमोल एवं सानिया के द्वारा विभिन्न व्याख्यानों को प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ख्यान के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी तथा ग्रुप डिस्कशन में उपस्थित छात्रों ने अपनी सहभागिता दी। छात्रों की समस्याओं के संबंध में जनरल क्लब फैकल्टी स्टूडेंट काउंसिल का गठन एवं उसकी मीटिंग की गई। इसमें विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर विभाग की एमएससी की छात्रा द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड डिजास्टर रेसिलिएंस थ्रू इनोवेशन इंटरनेशनल कांफ्रेंस के व्याख्यान श्रृंखला में शान्या मालवीय को सेकेंड प्राइज भी मिला है। शान्या को प्रोत्साहन करते हुए वक्ताओं ने अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया और कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठियों में हिस्सा लें। छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए विभाग के स्टूडेंट काउंसिल के शिक्षक डॉ. आलोक पांडेय, डॉ. विनोद वर्मा, डॉ. स्वस्ति, डॉ. द्रोपती यादव, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. श्रीहर्षा, डॉ. अजय पांडेय, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. अन्निका सिंह, डॉ. एकता शर्मा एवं शोध छात्रों ने भी हिस्सा लिया। छात्रों को मोटिवेशन देने के लिए डॉ. विनोद वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर ने समय प्रबंधन, प्रेजेंटेशन को विकसित करने पर जोर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *