December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, में राजकीय हाई स्कूल भीमसेन कानपुर नगर के 120 छात्र-छात्राओं ने कानपुर दर्शन भ्रमण के अंतर्गत अध्ययन यात्रा की। अध्ययन यात्रा समन्वयक डॉ. सुधांशु राय ने उन्हें विश्वविद्यालय में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं नवाचार कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसपर उन विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्सुकता के साथ मैनेजमेंट, लाइब्रेरी, पैरामेडिकल आदि विभागों को देखने की इच्छा जताई। मैनेजमेंट विभाग की शीक्षिका डॉ. गौरी सिंह ने मैनेजमेंट कोर्स की उपयोगिता के बारे बच्चों को बताया। उन्होंने बताया कि कितने प्रकार के कोर्स चलते है और इनसे आगे चलकर हमारे लिए किन-किन क्षेत्रों में नौकरी के रास्ते खुल सकते हैं। लाइब्रेरी में पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने उन्हें डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में बताया तो वही हेल्थ साइंसेज के निदेशक डॉ. दिग्विजय शर्मा ने पूरे विभाग एवं लैब का भ्रमण कराया l कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में बने सेवा उद्यान का भ्रमण करते हुए छात्रों को बताया गया कि इस उद्यान को सेवा भावना के साथ बनाया गया है, जहां पर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के छात्र-छात्राएं स्वयंसेवा करते हैं। अन्य विद्यार्थियों में सेवा भावना को विकसित करने की प्रेरणा भी देते हैं l विद्यार्थियों के साथ उनके कुछ अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रांगण को देखकर अत्यंत प्रसन्न दिखे और फोटो भी खिंचवाई। बच्चों ने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षिक पर्यटन के रूप में सबसे अच्छा लगा और विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने भी इन छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं को पूरे आत्मीयता के साथ उन्हें सुनहरा भविष्य बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अध्ययन यात्रा के दौरान राजकीय स्कूल भीमसेन विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी, अध्ययन यात्रा सहसंयोजक डॉ. गौरी सिंह एवं अन्य शिक्षकगण के साथ छात्र आयुष, मान्या एवं विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *