
संवाददाता।
कानपुर। नगर में प्रेम प्रसंग में सामाजिक बंधनों को दर किनार कर परिवारिक चाचा संग शादी रचाने के बाद बीएससी की छात्रा प्रेमी संग घाटमपुर थाने में आयोजित थाना दिवस में पहुंची। जहां पर युवती ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है। उसने आर्य समाज कानपुर में अपने पारिवारिक लगने वाले चाचा के साथ शादी कर ली है। यह बात सुनकर यहां पर बैठे सभी लोग दंग रह गए। युवती बोली कि कोई कुछ भी कहे मुझे कोई फर्क नही पड़ता है। हम दोनों ने अपने मन से शादी की है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने बीते दिनों थाने पहुंचकर पुलिस को दर्ज कराए मुकदमे में रतनपुर गांव निवासी आकाश के ऊपर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। दोनों की तलाश में पुलिस आरोपी के घर दबिश देने पहुंची जहां पर दोनों नहीं मिले। पुलिस ने परिजनों के नंबर रडार में लिया तो दोनों की लोकेशन हरियाणा में मिली। शनिवार को पुलिस घाटमपुर से हरियाणा जाने के लिए निकल ही रही थी कि तभी घाटमपुर थाने में आयोजित थाना दिवस में युवती युवक के साथ पहुंच गई। यहां पर युवती ने घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को बताया कि उसने पारिवारिक चाचा लगने वाले आकाश के साथ कानपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। युवती ने पुलिस को आर्य समाज मंदिर से हुई शादी का सर्टिफिकेट भी पुलिस को दिखाया है। युवती ने पुलिस से कहा कि उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली है। कोई कुछ भी कहे उसे कुछ फर्क नहीं पड़ता है। वह अपने प्यार के साथ हंसी खुशी जीवन व्यतीत कर लेंगी। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवती के बयान दर्ज करने के साथ उसे मेडिकल के लिए भेजा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।