संवाददाता।
कानपुर। नगर के रावतपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे। गनीमत यह रही की पास में बने पेट्रोल पंप से आग बुझाने के संसाधन लाकर आग बुझाई गई। दमकल की गाड़ी आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन शादी समारोह में बने हुए खाने को गैस के पाउडर ने बर्बाद कर दिया। जिसकी वजह से शादी समारोह वाले घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदर कौर मैरिज हॉल में शनिवार रात को शादी समारोह का कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। तभी अचानक गैस सिलेंडर से आग निकलने लगी आग ने पास में बने टेंट को पकड़ लिया और सिलेंडर की रबड़ से वह आग फव्वारे की तरह आग चारों तरफ फैलने लगी। प्रत्यदर्शी अरुण ने बताया की आग चारों तरफ फव्वारे की तरह जा रही थी जिसकी वजह से लोग भागने लगे। उन्होंने बताया कि खाना तकरीबन बन चुका था और एक स्टॉल पर सिलेंडर लगाया जा रहा था । तभी घटना हुई। शादी समारोह में आए हुए लोग आग बुझाने का प्रयास करते रहे। दमकल विभाग को सूचना दी गई लेकिन पास में बने ही पेट्रोल पंप से आग बुझाने के संसाधन लाकर आग पर काबू पाया गया। दमकल की गाड़ी आने से पहले ही आग बुझ गई। शादी समारोह आए रिश्तेदारों ने बताया की आग लगने के दौरान जब आग बुझाने शुरू किया गया, उससे निकलने वाला पाउडर खाने में पड़ गया जिसकी वजह से खाना बर्बाद हो गया।