December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के सेन में विवाहिता ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे के अंदर विवाहिता का शव लटकता देख पड़ोसियों ने पुलिस और ससुरालियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ससुरालियों ने हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाते हुए महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र की न्यू आजाद नगर चौकी के गंगापुर में शुक्रवार को विवाहिता ने गले में फंदा डालकर जान दे दी। शिवराजपुर रहने वाली गोल्डी (32 वर्ष) की शादी करीब 10 साल पहले गंगापुर कालोनी निवासी प्रवीण कुशवाहा से हुयी थी। पति प्रवीण एक फुटवियर कंपनी में काम करते है। घर में पिता आर एन कुशवाहा और मां विजयलक्ष्मी थी। पति के मुताबिक वह रोज की तरह काम पर गए थे। उन्होंने गोल्डी को कई बार फोन किया। फोन न उठने पर उन्होंने माँ को फोन किया कि गोल्डी का फोन नही उठ रहा है।जिस पर माँ कमरे के पास पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार बुलाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने रोशन दान से देखा तो गोल्डी का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और मायके पक्ष को घटना की सूचना दी। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष के पहुंचने पर उनके सामने करीब चार घंटे बाद दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। परिजनों ने बताया कि शादी के दस साल बाद भी कोई संतान नही थी। जिसका गोल्डी का इलाज चल रहा था। संतान न होने से वह मानसिक तनाव में रहती थी। मायके पक्ष से पहुंचे भाई अखिलेश ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। सेन थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *