December 13, 2024

कानपुर। सचेंडी थाना क्षेत्र में हाईवे के पास  स्थित के.एस. इंटर कॉलेज के सामने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार की रात अज्ञात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार सुबह सूचना पर सक्रिय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश द्विवेदी का कहना है कि इस सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है ।
   उन्होंने बताया कि सचेंडी में हाइवे के किनारे स्थित के.एस. इंटर कॉलेज परिसर में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगी है। मंगलवार रात अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। जिससे स्थानीय लोगों में बुधवार सुबह देखते ही आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पर सचेंडी थाने की पुलिस बल के साथ पहुचकर पूरे प्रकरण के संबंध में जांच शुरू कर दी गई। घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अराजक तत्वों को चिन्हित करने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है। इस संबंध में शिकायतकर्ता से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *