December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में वायरल के बाद अब लोगों में जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ गई है। यह दर्द करीब एक से दो महीने तक बना रहता है। यदि आप थायराइड से पीड़ित हैं तो यह दर्द कम से कम छह महीने तक रहेगा। ऐसे करीब 20 से 25 प्रतिशत मरीज हर रोज कानपुर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों ने अपनी स्टडी में देखा है कि इस दर्द से हर उम्र के रोगी परेशान है। खासकर महिलाओं के अंदर इस समस्या को अधिक देखा जा रहा है। कानपुर मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि गर्ग ने बताया कि जब से वायरल फीवर आया है। इसके बाद से लगातार हड्‌डी दर्द की समस्या बढ़ती जा रही है। पहले यह समस्या अधिक उम्र के लोगों में दिखाई देती थी, लेकिन अब यह समस्या आम होती जा रही है। खासकर महिलाओं के अंदर यह समस्या ज्यादा है, क्योंकि उनमें थायराइड की समस्या भी पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा है। इसके कारण गठिया का दर्द ज्यादा समय के लिए बना रहता है। इससे 25 से 30 साल की युवतियां भी पीड़ित है। डॉ. गर्ग ने बताया कि जो इस बार लोगों में वायरल हुआ है, उसने हड्डियों पर अटैक किया है। इस कारण लोगों की हड्डियां कमजोर हो गई है। खासकर जिन लोगों की शारीरिक क्षमता कमजोर है, उनमें अधिक दिक्कत है। डॉ. रवि गर्ग के मुताबिक, इस दर्द में कुछ स्पेशल दवा चलानी पड़ रही है। इसमें जो लोग मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाते है। उनको अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दर्द की दवा के साथ, मरीजों को अलग ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, तब कहीं उन्हें आराम मिल रहा है। कानपुर मेडिकल कॉलेज की हैलट अस्पताल की आर्थो ओपीडी में इन दिनों प्रतिदिन 20 से 25% मरीज ऐसे आ रहे हैं, जिन्हें चलने-फिरने, उठने-बैठने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टर के मुताबिक, वायरल के बाद से हड्डी के 10% मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें बुजुर्गों के साथ 20 से 40 साल तक के युवा भी शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *