July 11, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर का 51 वां दीक्षांत समारोह 12 जनवरी को होगा। इसमें सत्र 2020-21,2021-22 और 2022-23 वर्ष के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरीत की जाएगी। कार्यक्रम में राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। अश्विन श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव (शर्करा) विशिष्ट अतिथि के रुप में समारोह में  शामिल होंगे।संस्थान में आयोजित पत्रकार वार्ता में निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक वर्षों के दौरान उत्तीर्ण लगभग 745 छात्रों को उपाधियां वितरित की जाएंगी। दीक्षांत समारोह के दौरान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित महात्मा गांधी गोल्ड मेडल, शुगर टेक्नोलॉजी कोर्स के टॉपर को दिया जाएगा। पहली बार, वर्ष 2022-23 के लिए महात्मा गांधी स्वर्ण पदक एक विदेशी छात्र नाइजीरिया के सैमसन अकोरे अडोये को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार जैसे श्रीजी फ्यूचर लीडर अवार्ड, आईएसजीईसी एक्सीलेंस अवार्ड, सीवी सुब्बाराव एक्सीलेंस अवार्ड और प्राज एक्सीलेंस अवार्ड विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावी छात्रों को भी दिया जाएगा। इसके साथ-साथ इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन, नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज और ग्लोबल केन शुगर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न नगद पुरस्कार भी मुख्य अतिथि के कर द्वारा प्रदान किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावी छात्रों को 17 पदक और 40 नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संयोग से दीक्षांत समारोह जिस दिन आयोजित किया जा रहा है उस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है। जिसे “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया जाता है। अतः हम स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दीक्षांत समारोह की कार्यवाही शुरू करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News