December 10, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के रावतपुर थाना क्षेत्र में मूक-बधिर दंपती की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल के वैन ड्राइवर ने वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद जब तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे गंभीर हालत में स्कूल में छोड़कर भाग निकला। बच्ची ने स्कूल की प्रिंसिपल और टीचरों को जानकारी दी, लेकिन बदनामी के डर से स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबा दिया। इसके बाद बच्ची ने घर पहुंचकर परिजन को आपबीती बताई। जिसके बाद उसकी नानी रावतपुर थाने पहुंची। उन्होंने आरोपी ड्राइवर और मामला छिपाने पर स्कूल की प्रिंसिपल समेत तीन टीचरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। रावतपुर थाना क्षेत्र के विनायकपुर में रहने वाली महिला ने बताया, “उनकी बेटी और दामाद दोनों मूक-बधिर हैं। उनकी बेटी केशवपुरम के ग्लोबल पैराडाइज स्कूल में कक्षा-6 की छात्रा है। 22 दिसंबर को सुबह स्कूल का वैन ड्राइवर कल्लू उर्फ रमेश वैन से बच्ची को घर से ले गया था। लेकिन वह उसे स्कूल जाने की बजाय अपने रूम पर ले गया। वहां पर उसके साथ रेप किया। इसके बाद बच्ची को स्कूल में छोड़कर भाग निकला। बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसने अपनी क्लास टीचर अलका भाटिया, प्रिंसिपल मधु और टीचर प्रिया और हेमा को घटना की जानकारी दी। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को जानकारी नहीं दी। उन्होंने ड्राइवर को  भगा दिया। इसके बाद बच्ची से कहा कि वे अपने साथ हुई घटना के बारे में किसी को भी न बताएं। उसके बाद छुट्‌टी होने पर बच्ची को दूसरे ड्राइवर से घर भिजवा दिया। बच्ची ने घर पहुंचकर अपनी आप बीती बताई। जिसके बाद परिजन ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल समेत अन्य स्टाफ से शिकायत की। उनका आरोप है किसी ने भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। उनसे कहा गया कि कल आकर फिर से मामले की जानकारी देना। इसके बाद बच्ची की नानी रावतपुर थाने पहुंची। उन्होंने वैन ड्राइवर और स्कूल के प्रिंसिपल समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने वैन ड्राइवर के खिलाफ रेप, पाक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ वारदात को छिपाने के मामले में शिकायत दर्ज की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *