December 13, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में उत्तराखंड के हल्द्वानी और बरेली के बाद कानपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। इसके साथ ही एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश सीसीटीवी फुटेज की मदद से की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। रावतपुर आनंद नगर में रहने वाले सतीश मिश्रा ने हिंसा भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए रावतपुर थाने में 61 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक 9 फरवरी को भल्लड़ नाम के मुस्लिम व्यक्ति ने 50-60 लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। ये भीड़ मस्जिद से होकर आई थी और जबरन इधर से अपना दरवाजा खोले हुए हैं। जबकि ये हिन्दू बस्ती में नहीं आता है। ये भल्लड़ नाम का व्यक्ति प्रतिदिन दक्षिणेश्वर मंदिर में आरती के समय धक्का मारकर निकलते हैं। ये लोग हमला करके दंगा भड़काना चाहते थे। आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करें, नहीं तो ये लोग कानपुर शहर का एक बार फिर से माहौल बिगाड़ सकते हैं, या फिर हिंसा की आग में झोंक सकते हैं। मामले की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर सर्किल का पूरा फोर्स मौके पर पहुंचा। एसीपी से लेकर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल मौके पर पहुंचे और भारी फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले का संज्ञात लेते हुए कड़ा एक्शन लिया है। बवाल करने वाले 61 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, उत्तेजित होकर हमला करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। भल्लड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि कानपुर में हाई अलर्ट घोषित होने के बाद से ही एहतियातन रावतपुर में रामलला मंदिर से लेकर अन्य सेंसटिव इलाके में पीएसी तैनात है। आनंद नगर में दो संप्रदाय के बीच विवाद होने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस और पीएसी लगाने के साथ ही पुलिस लगातार इलाके में फुट पेट्रोलिंग भी कर रही है। अगर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ फौरन कड़ा एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *