
अग्निशमन विभाग और विकास प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी उड़ाये है नियमो की धज्जियाँ
संवाददाता।
कानपुर। नगर के घनी बस्ती और व्यवसायिक क्षेत्र बासमंडी में शादी-समारोह के दौरान एक गेस्ट हाउस के बेसमेंट में लगी आग से एक बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा क्योंकि ये व्यावसायिक भवन बना कर केवल मोटी कमाई करने के मंसूबे पूरे किए जा रहे है न कि मानकों को पूरा किया जाता जिसमे संबंधित सरकारी विभाग के कुछ भृष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से नगर के अंदर सैकड़ों अवैध गेस्ट हाउस चल रहे है जिनमे न तो विकास प्राधिकरण के नियमो के अंतर्गत भवन निर्माण है और न ही अग्निशमन विभाग की प्रक्रिया पूरी करी गई है न ही उसके यंत्र लगाये गए हैं पिछले दिवस आज़ाद समाचार ने अग्निशमन विभाग की घोर लापरवाही उजागर करी थी जिसमें नगर के 32 विधायलों में जिसमे हज़ारों छात्र छात्राओं की उपस्थिति दर्ज है उसमें अग्निशमन यंत्र तक नही लगे है यह बात अग्निशमन विभाग खुद सूचना के आधार पर पूछने पर बता रहा है फिर भी महीनों सालों गुजर जाने के बाद भी उन भवनों पर कोई कार्यवाही नही करता है अग्निशमन विभाग या विकास प्राधिकरण तभी आये दिन घटनाये होती रहती है जिसमे बाँसमण्डी क्षेत्र में गेस्ट हाउस में लगी आग धीरे-धीरे फैलने लगी। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। इस दौरान महिलाएं और बच्चे समेत करीब 150 लोग फंसे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने सबसे पहले लोगों को धुंए से बचाने के लिए बिल्डिंग का शीशा तोड़ा। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे की मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है और लगभग पन्द्रह लोग गंभीर हताहत हुऐ है। कानपुर के बांसमंडी इलाके में ताज पैलेस गेस्ट हाउस बना हुआ है। गुरुवार की रात यहां शादी के रिसेप्शन की पार्टी थी। इसी दौरान रात 11 बजे गेस्ट हाउस के बेसमेंट में आग लग गई। बेसमेंट में खड़े कई 2 पहिया वाहनों में आग लग गई। इसके बाद आग पूरी बिल्डिंग में फैलने लगी और आग की ऊंची लपटें उठने लगी। पूरी इमारत में धुंआ भर गया। रिसेप्शन पार्टी में भगदड़ मच गई। महिलाएं और बच्चे इधर-उधर भागने लगे। गेस्ट हाउस के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि इस दौरान कई महिलाएं और बच्चे बिल्डिंग में फंसे रह गए। धुएं के कारण उनका दम घुटने लगा। हालांकि समय रहते दमकल और पुलिस की टीम ने आकर उन्हें बचा लिया।आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लाटूशरोड फायर स्टेशन से तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। इसके साथ ही अनवरगंज थाने के प्रभारी नीरज ओझा और एसीपी भी मौके पर पहुंचे। दीपक शर्मा ने बताया की तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। शादी समारोह होने के कारण कई लोग बिल्डिंग में फंसे हुए थे। उन्हें भी फायर कर्मियों और पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है ।अभी जांच की जा रही है ,जनरेटर से आग लगने की बात भी सामने आई है। नगर के परेड इलाके में रहने वाले शाहरुख का निकाह परेड की ही रहने वाली सना के साथ दिन में हो चुका था। शाम को ताज पैलेस गेस्ट हाउस में प्रतिभोज का कार्यक्रम में लड़का और लड़की दोनों ही पक्ष के लोग शामिल हुए थे।परिजनों ने बताया कि जिस समय लोग खाना खा रहे थे, इस दौरान गेस्ट हाउस के बने बेसमेंट में अचानक तेज धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। धीरे-धीरे आग की लपेट भी बाहर आने लगी। इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे कुछ लोग आग देखकर गेस्ट हाउस के ऊपर की तरफ भाग गए, जो धुएं के कारण फंस गए। गेस्ट हाउस में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। धुवां इतना भयानक था की सांस लेना भी दूभर हो गया था। बेसमेंट में आग लगने के कारण लोग गेस्ट हाउस के ऊपर के तल पर भागे, जिसकी वजह से बिल्डिंग में जब धुआं भरा तो लोग फंस गए। धुएं में फंसे हुए सबसे अधिक लोग में बच्चे और महिलाएं थी। फायर कर्मियों ने पहुंचकर फंसे हुए लोगों को निकाला। फायर कर्मी जब आग बुझा रहे थे ,तो सबसे बड़ी मुसीबत पूरे इलाके में और पूरे गेस्ट हाउस में धुआं भरने के कारण हो रही थी। इस वजह से बिल्डिंग में लगे शीशे को तोड़ना पड़ा जिससे की बिल्डिंग में धुआं ना भर सके। बेसमेंट में लगी आग का धुआं इतना भयानक हुआ कि इलाके में धुआं धुआं हो गया था। मौके पर जानकारी करने पर