संवाददाता। कानपुर। नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में लालपुर गांव के पास एक शराबी युवक ने मथुरा से घर वापस लौट रहे साधु को शराब के लिए पैसे न देने पर पीटकर घायल कर दिया और उसका थैला छीना लिया। घटना के बाद थाने पहुंचे घायल साधु की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। वहीं साधु ने पुलिस पर तहरीर में बदलाव कराकर सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। लालपुर गांव निवासी साधु अरविंद कटियार के अनुसार वह मथुरा स्थिति एक आश्रम में रहकर ईश्वर की भक्ति करते हैं। लगभग छह माह बाद शनिवार शाम वह मथुरा से घर वापस लौट रहा था, तभी जीटी रोड से गांव जाने वाले रास्ते पर शराब ठेके के पास बैठा उसी गांव के रहने वाला शराबी बिहारी पुत्र रामप्रकाश उनसे शराब के लिए पैसे की मांगने लगा और मना करने पर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। साधु ने गाली देने का विरोध किया तो युवक ने साधु से हाथापाई शुरू कर दी। बेरहमी से पिटाई कर थैला छीन लिया। जिसमें साधु के कुछ रुपए कपड़े व अन्य सामान रखा हुआ था। युवक के पास मौजूद धारदार वस्तु के लगने से साधु को कई गंभीर चोटे आईं। युवक और साधु के बीच हुई हाथापाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं युवक से छूटने के बाद जान बचाकर भागे साधु ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पीड़ित साधु की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। वहीं साधु ने पुलिस पर भी तहरीर में संशोधन कर हस्तलिखित दूसरी तहरीर पर धोखे से दस्तखत कराने के बाद सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार साधु के साथ मारपीट हुई है और उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में कोई गंभीर चोट सामने आने पर धाराओं में वृद्धि की जाएगी।