December 12, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के प्रेमपुर स्थित जनशिक्षण इंटर कालेज में गांव चलो अभियान  कार्यक्रम अयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राकेश तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । राकेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की सभी सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगी। गांव चलो अभियान के माध्यम से हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में गांव में जाकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई योजनाओं की जानकारी  देंगे तथा लाभार्थियों से वार्ता करेंगे। इस अभियान को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में चलाएगी। विनय मिश्रा जिला मंत्री ने कहा कि जनपद के हर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में जाकर बूथ कमेटी का गठन करते हुए बूथ का सशक्तीकरण करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित मिश्रा आईटी प्रमुख, राकेश कुशवाहा, राना नकुल सिंह, अवनेश तिवारी, राजेश सिंह, फूलसिंह साहू, गुड्डू शुक्ला, हरिहर सिंह भदौरिया, बीरेंद्र उत्तम, विनीत पाल, शशि पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *