संवाददाता।
कानपुर। नगर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर में बने घर में आग लग गई। घर के लोग भागने लगे, क्योंकि आग लगने वाले कमरे में ही सिलेंडर रखा हुआ था। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी ।जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है । कानपुर के इफ्तिखराबाद में गुरु नानक स्कूल के पास बने एक मकान में आग लग गई। शुक्रवार तकरीबन 11 बजे के बाद बिल्डिंग से धुआं निकलता देखा गया ,तो घर से भी लोग भागने लगे। बिल्डिंग के कमरे से धुआं निकलते देख, इलाकाई लोगों ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी। अनवरगंज फायर ब्रिगेड से दमकल की गाड़ी पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। मकान के जिस कमरे में आग लगी थी, उसी कमरे में घरेलू सिलेंडर भी रखा हुआ था। कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद सिलेंडर निकाला। आग को बुझाने में तकरीबन एक घंटा लग गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की मिनी कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी। अनवरगंज फायर सब स्टेशन पास में ही मौजूद है ,तो कुछ ही मिनट में फायरब्रिगेड की गाड़ी और कर्मी पहुंच गए थे। इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि जहां आग लगी थी वह घना इलाका है। घर का सामान जल जाने से नुकसान हुआ है। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।