
संवाददाता।
कानपुर। नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात ड्यूटी से घर वापस लौट रहे एक बाइक सवार युवक को एक ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आने के बाद विधिक कार्यवाही शुरू की।चौबेपुर थाना क्षेत्र के भिंडुरी गांव निवासी 32 वर्षीय कुलदीप शर्मा पुत्र रामसनेही शर्मा एक निजी कंपनी में नौकरी कर अपना जीवन यापन करता था। प्रतिदिन की भांति सोमवार सुबह भी वह काम करने के लिए ड्यूटी पर गया था और शाम को बाइक द्वारा घर वापस लौट रहा था तभी अलीगढ़ कानपुर हाईवे पर बेला क्रॉसिंग के निकट सामने से आ रही एक ऑटो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस पंचनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई।