संवाददाता
कानपुर। नगर में रइसों की एक बर्थ-डे पार्टी के दौरान नशे में युवकों ने महिला वेटर से छेड़छाड़ की। उसे जबरन डांस करने के लिए खींचा। इतना ही नहीं छीना-छपटी में उसके कपड़े तक फाड़ दिए। पति ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे जमकर पीटा। दोनों वहां से किसी तरह भागकर निकले और पनकी थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह पीड़ित दंपती से ही पूछताछ शुरू कर दी। आरोप है कि पनकी थाने में रात भर बैठाए रखा। सोशल मीडिया पर पीड़िता का वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने मामले का संज्ञान लिया और 24 घंटे बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज हो सकी। रायपुरवा में रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपने पति और टीम के साथ पार्टी आयोजनों में वेटर का काम करती है। बुधवार शाम पनकी के इस्पात नगर स्थित एक फैक्ट्री में मोनू सेंगर की बर्थडे पार्टी चल रही थी। जिसमें वह वेटर का काम कर रही थी। जबकि उसके पति ने कैटरिंग का काम लिया था। आरोप है कि बुधवार देर रात नशे में धुत युवकों ने महिला पर डांस करने का दबाव डाला। विरोध करने पर युवकों ने महिला को जबरन खींचकर डांस कराने की कोशिश की। नशे में युवकों ने महिला वेटर से जमकर अभद्रता की और छीना-झपटी में उसके कपड़े तक फट गए। पति ने इसका विरोध किया तो युवकों ने पति को पीटकर वहां से भगा दिया। पीड़ित का आरोप है कि पनकी थाना प्रभारी मामले को दबाते रहे और समझौते का दबाव बनाते रहे। मामले कि जानकारी अफसरों तक पहुंचने पर 24 घंटे बाद गुरुवार शाम को महिला की तहरीर पर आराेपी देवा सरदार, काजू, मोनू सहित दो से तीन अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपों के मुताबिक, बीच शहर एक महिला के साथ इस तरह का बर्ताव किया गया। इसके बाद महिला की थाने में सुनवाई करने की बजाए उसे ही पनकी थाना प्रभारी ने बैठा लिया। उससे ही सवाल-जवाब शुरू कर दिया। सुबह तक दंपती को थाने में बैठाए रहे और समझौते का दबाव बनाते रहे। दंपती ने समझौता नहीं किया। दंपती ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।